अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी, 130 भारतीयों को लेकर IAF के विमान ने काबुल से भरी उड़ान

By: Pinki Tue, 17 Aug 2021 10:01:37

अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी, 130 भारतीयों को लेकर IAF के विमान ने काबुल से भरी उड़ान

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। भारत सरकार ने साफ कहा कि वह अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच अपने नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के अफगानिस्तान से भारत लौटने समेत दूसरे मामलों के लिए एक विशेष 'अफगानिस्तान सेल' का गठन किया है। लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ रही स्थिति पर नजर बनी हुई है। भारत लौटने वाले लोगों को लेकर सहयोगियों से चर्चा हो रही है।

वहीं, इस बीच खबर है कि समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया है कि भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान ने काबुल से 130 भारतीय अधिकारियों के साथ उड़ान भरी है। माना जा रहा है कि भारतीय राजदूत भी इसी विमान से आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों का कहना है कि इन लोगों को सोमवार शाम को ही काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षित इलाके में पहुंचा दिया गया था। इसके साथ ही सोमवार को भी वायुसेना के एक विमान से कई लोग भारत लाए गए थे।

ANI के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान में फंसे बाकी भारतीय हिंसा वाले इलाकों से दूर सुरक्षित जगहों में हैं और एक-दो दिन में उन्हें भी एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं। हम हर भारतीय से अपील करते हैं कि वे फौरन भारत लौंटे। हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से भी लगातार संपर्क में हैं, जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उन्हें भारत लाने की पूरी सुविधा दी जाएगी।'

गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी वीजा शुरू किया

गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया है। मौजूदा हालात को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक वीजा की एक नई कैटेग्री e-Emergency X-Misc Visa शुरू की गई है। अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों को जल्द से जल्द वीजा मिल सके, इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है।

ये भी पढ़े :

# फिर से खुला काबुल एयरपोर्ट, अमेरिकी सैनिकों ने संभाला मोर्चा

# अफगानिस्तान संकट के बीच सामने आया रूस का चौंकाने वाला बयान, कहा - तालिबानी शासन में काबुल अधिक सुरक्षित

# तालिबान ने शुरू किया डोर-टू-डोर सर्च अभियान, अफगानी सैनिक और कर्मचारी वर्दी उतारकर हुए अंडरग्राउंड

# तालिबान के साथ पाकिस्तान, इमरान ने अफगानिस्तान के हालात पर खुशी जताई, कहा - गुलामी की बेड़ियां तोड़ी जा रही हैं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com