भीलवाड़ा : अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की सख्ती, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी सख्ती

By: Ankur Sat, 13 Mar 2021 3:10:23

भीलवाड़ा : अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की सख्ती, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी सख्ती

जिले में आए दिन अवैध बजरी खनन के मामले सामने आते हैं जहां भूमाफिया का गुंडाराज देखने को मिलता हैं। ऐसे में अब प्रशासन ने सख्ती से इससे निपटने की तैयारी की हैं। इसको लेकर शुक्रवार को कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए तथा ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें। साथ ही ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाए जो स्वयं की जमीन पर अवैध स्टॉक रखते हों। नकाते ने बताया कि अवैध पत्थर व बजरी खनन को रोकने के लिए अभियान में प्रशासन अब ज्यादा सख्ती बरतेगा। ऐसे लोगों पर अब ड्रोन व सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।

बैठक में एसपी विकास शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब अवैध खनन में पकड़े जाने वाले वाहनों के चालकों के खिलाफ भी चोरी व अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराए। शर्मा ने कहा कि अवैध खनन, बजरी खनन में शामिल वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी निलंबित कर निरस्त करे जाए तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को जब्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करे। बैठक में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा, शाहपुरा एएसपी विमल सिंह नेहरा, डीटीओ वीरेंद्र सिंह राठौड़, जिला वन अधिकारी डीपी जागावत, बिजाैलिया एसडीएम उत्साह चौधरी आदि माैजूद रहे।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : हवाला कारोबारी के 45 लाख की लूट का मामला, नहीं हो पा रही बदमाश की पहचान

# जयपुर : कोरोना के साथ डेंगू भी बना बड़ी आफत, 400 के पार हो गया मरीजों का आंकड़ा

# उदयपुर : बाजार पर पड़ा गर्मी के बढ़ते तेवर का असर, एसी-कूलर की कीमतों में हुआ 10 फीसदी इजाफा

# बाड़मेर : पुलिस ने जब्त किए 7 क्विंटल अफीम के पौधे, गेहूं की फसल के बीच हो रही थी खेती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com