पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के अमलोह रोड इलाके में 2 जुलाई को 15 वर्षीय लड़के की लावारिस लाश मिली थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे की हत्या उसके पिता के दुश्मन ने बदला लेने के लिए की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर अमलोह अदालत में पेश किया है। जहां से अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस थाना मंडी गोबिंदगढ़ में डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू पुत्र अमीरी लाल महाते निवासी बिहार हाल निवासी यूनिक इस्पात मंडी गोबिंदगढ़ के तौर पर हुई है। आरोपी की पहचान बृजेश कुमार चौहान उर्फ करण चौहान निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गांव अजनाली मंडी गोबिंदगढ़ के तौर पर हुई है। पड़ोसियों की निशानदेही पर आरोपी बृजेश कुमार चौहान को काबू किया गया। उसने कबूल किया है कि मृतक के पिता अमीरी लाल से उसकी निजी दुश्मनी थी। उसी की रंजिश में उसने सोनू को अपना निशाना बनाया। आरोपी सोनू को बहला-फुसलाकर घर से ले गया और सिर में पत्थर मार कर उसका कत्ल कर दिया। बाद में उसके सभी कपड़े उतार कर पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए पानी में डूब कर मरने की चाल चली।