श्रीगंगानगर : दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में गई 5 लोगों की जान, 3 की हालत गंभीर

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 10:01:06

श्रीगंगानगर : दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में गई 5 लोगों की जान, 3 की हालत गंभीर

श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को दो कारों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हुए जिसमें 5 लोगों की जान चली गई जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मृतकों में तीन श्रीगंगानगर और दो बीकानेर के रहने वाले हैं। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण ने घायलों को बाहर निकाला। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घमूड़वाली थाने के एसएचओ पवन कुमार शर्मा ने मृतकों के शव अस्पताल में रखवा दिए हैं, वहीं घायलों को श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खूनी चक के पास श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही कार सामने से आ रही कार से भिड़ गई। दोनों कारों में 8 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोग गांव 26 एच के रहने वाले थे, जबकि दो लोग बीकानेर के माणकरासर गांव के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान सवार गांव के 26 एच निवासी बलतेज सिंह, गुरलीन कौर और सुखजीत सिंह के रूप में हुई है। अरमान सिंह और सुखजीत सिंह की पत्नी घायल हो गए हैं। ये सभी लोग कहीं शोक सभा में शामिल होकर लौट रहे थे। बीकानेर से श्रीगंगानगर की ओर आ रही कार में सवार 3 लोग बीकानेर जिले के माणकरासर के बताए जा रहे हैं। इनमें हेतराम और वकील नाथ की मौत हो गई, जबकि बाईस वर्षीय पूजा घायल हो गई। घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े :

# काबुल एयरपोर्ट पर भूख-प्यासे लोग तोड़ रहे दम, मिल रहा 3000 रूपये में एक बोतल पानी 7500 रूपये में चावल की प्लेट

# राजस्थान : कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी बिजली कनेक्शनों पर लगेंगे अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर, पहले बिल फिर बिजली सप्लाई

# जयपुर : मतदान से एक दिन पहले लगी दो वार्डों में पंचायत समिति चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक

# घर में रोमांस कर रहा था कपल, तभी खिड़की से झांकने लगा भूत...; वायरल हुआ वीडियो

# खाना खाते परिवार पर अचानक गिरा भारी भरकम पंखा, Video देख उड़ जाएंगे होश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com