साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार, पेड़ से टकराई और पलटी, गई तीन लोगों की जान

By: Ankur Fri, 28 Jan 2022 11:11:25

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार, पेड़ से टकराई और पलटी, गई तीन लोगों की जान

उत्तरप्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को खीरों थाना क्षेत्र के बछरावां-लालगंज मुख्य मार्ग पर बरवलिया गांव के पास एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। यहां उसका इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद उनकी पहचान करा ली गयी है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

फतेहपुर जिले के आबू नगर मोहल्ला निवासिनी जिया खुर्शीद 70 वर्ष पत्नी मंसूर अहमद सिद्दीकी का इलाज कराने के लिए उनके बेटे कामरान उर्फ चश्मी 32 वर्ष तथा आसिफ 45 वर्ष तथा रिश्तेदार मसवानी निवासी अरशद 32 वर्ष पुत्र जलील के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही कार बछरावां-लालगंज मुख्य मार्ग पर बरवलिया गांव के पास पहुंची, तभी अचानक सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। इससे कार चालक अरशद, कामरान उर्फ चस्मी और जिया खुर्शीद की मौके पर मौत हो गई। जबकि आशिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आसिफ को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज पहुंचाया।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा में लगातार कम हो रही कोरोना केसों की संख्या, बंदिशों में दी गई कई छूट

# महाराष्ट्र में एक दिन में 103 कोरोना मरीजों की मौत, 24,948 नए केस आए

# छत्तीसगढ़ : बस्तर के 8 स्कूली बच्चों सहित मिले 3919 नए कोरोना मामले, 11 लोगों की मौत

# राजस्थान : कोरोना संक्रमण दर में आई भारी गिरावट, 8125 नए मरीज जबकि 14884 रिकवर, 21 की मौत

# इस तरह 3 दिन में ले सकते हैं सिंगापुर घूमने का मजा, जानें और बनाए अपना प्लान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com