2 News : यह एक्टर इसलिए नहीं होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हिस्सा, आलिया की मां को ठगने की कोशिश
By: Rajesh Mathur Sat, 18 May 2024 7:07:11
रोहित शेट्टी तगड़े स्टंट वाली रोमांचक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों रोहित के रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की चर्चा जोरों पर है। जल्द ही शो शुरू होने वाला है। इस शो के लिए पिछले कुछ दिनों से कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। पिछले दिनों खबर थी कि इसमें ‘बिग बॉस 17’ फेम समर्थ जुरेल भी चुनौती पेश करने वाले हैं और वे कुछ दिनों में शूटिंग शुरू करेंगे। अब खबरें हैं कि समर्थ ने ऐन मौके पर शो को अलविदा कह दिया है।
कलर्स की टीम का कहना है कि अब समर्थ इस शो का हिस्सा नहीं हैं। न्यूज 18 के अनुसार ‘उड़ारियां’ अभिनेता के पैर में चोट लग गई है। यही वजह है कि समर्थ इस शो से बाहर हो गए हैं। समर्थ अब रोमानिया नहीं जाएंगे। उनका नाम फाइनल कंटेस्टेंट के रूप में रखा गया था, लेकिन पैर में चोट होने के कारण उन्होंने बाहर का रास्ता चुना। हालांकि समर्थ की टीम से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि शो में अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, आसिम रियाज, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, कृष्णा श्रॉफ, करणवीर मेहरा, अदिति शर्मा, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी और गशमीर महाजनी का शो में हिस्सा लेना तय है। समर्थ उन पहले 5 कंटेस्टेंट में से थे जिनका नाम सबसे पहले कंफर्म किया गया था। बता दें कि शो की शूटिंग अगले महीने जून में शुरू होने वाली है।
सोनी राजदान ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर लोगों को किया आगाह
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपनी मां सोनी राजदान के साथ जबरदस्त बोंडिंग है। दोनों को कई दफा साथ स्पॉट किया जाता है। वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। बता दें सोनी ने भी कई फिल्मों में काम किया है। बहरहाल खबर ये है कि सोनी के साथ किसी ने स्कैम करने की कोशिश की है। इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। सोनी ने लिखा, “बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है।
कोई कॉल करता है और कहता है कि मैं दिल्ली कस्टम से बोल रहा हूं और ये भी कहता है कि आपने इलीगल ड्रग्स ऑर्डर किए हैं। या फिर वो कहता है कि वो पुलिस से है या फिर इसी तरह के किसी डिपार्टमेंट से है। वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर लेने की कोशिश करता है। मुझे भी ऐसा ही कॉल आया। फिर वो कोशिश करता है कि आप उसे एक मोटी रकम ट्रांसफर कर दें। बॉटम लाइन ये है कि आप इस तरह के झांसे में ना आएं।
हमारे जानने वालों में से किसी ने उसकी बात मान ली और अब वो परेशान है। जब मेरे पास ये कॉल आया और आधार कार्ड का नंबर मांगा गया तो मैंने कहा कि मैं थोड़ी देर में डिटेल्स देती हूं। बाद में फिर उस स्कैमर ने फोन नहीं किया। ये बहुत डरावना है। अगर आपको इस तरह का कोई कॉल आता है तो उस नंबर को सेव कीजिए और पुलिस के पास जाइए। पिछले कुछ हफ्तों में मेरे तीन जानने वालों को ऐसे फोन कॉल आए हैं।”
ये भी पढ़े :
# मुझे तवायफें आकर्षित करती हैं : संजय लीला भंसाली
# दिल्ली में आज PM मोदी की रैली, साथ होंगे 13 देशों के 25 राजनयिक