दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर कोटपुतली के मोरदा गांव के पास देर रात एक चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग लगते ही चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
पास में था पेट्रोल पंप, समय रहते टला बड़ा हादसा:
पनियाला थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि रात में कंट्रोल रूम से हाईवे पर ट्रेलर में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से आग बुझाई गई। आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे ट्रेलर को किनारे कराकर जल्द ही सुचारू कर दिया गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:
ट्रेलर चालक के अनुसार, वह दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। बहरोड़ क्षेत्र पार करने के बाद अचानक ट्रेलर के अगले हिस्से में आग लग गई। चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग से ट्रेलर का अगला भाग पूरी तरह जलकर राख हो गया और हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।