राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ACB की टीम ने शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल, टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
जयपुर के प्रताप नगर में स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट से गिरफ्तारी
धौलपुर ACB के एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट में यह कार्रवाई की गई। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत बाबू सुनील गोयल को ACB ने 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
शाला दर्पण पोर्टल चालू करने के लिए मांगी थी रिश्वत
आरोपी बाबू ने परिवादी से शाला दर्पण पोर्टल पुनः चालू करने और आईडी-पासवर्ड जनरेट करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिवादी पहले ही 3 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन शनिवार को आरोपी को शेष 7 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
3-4 महीने से घूस के लिए डाल रहा था दबाव
आरोपी बाबू पिछले तीन-चार महीनों से परिवादी को रिश्वत देने के लिए परेशान कर रहा था। तंग आकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद धौलपुर एसीबी टीम ने जयपुर के प्रताप नगर स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट में ट्रैप लगाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरे मामले की जानकारी धौलपुर एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने दी।