विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को आप ने दिया झटका, हरियाणा में अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव
By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Sept 2023 9:33:35
नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है। संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर अकेले दम पर लड़ेगी।
संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक नेशनल पार्टी है और हम हर राज्य में अपना संगठन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है और 15 दिन में हरियाणा के एक एक गांव में हमारी कमेटी बन जाएगी। इसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे।
संदीप पाठक ने कहा कि 15 दिन बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे और यहां की जनता भी बदलाव के लिए उत्सुक है। संदीप पाठक ने उम्मीद जताई कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।