पंजाब के लुधियाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान तब दे दी जब उसका प्रेमी गांव से लौटकर वापस नहीं आया। इस बात से आहत होकर युवती (21) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब उसके मकान मालिक ने शव देखा। मकान मालिक ने शव देख पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मृतका के मोबाइल से नंबर निकालकर उसकी मां को फोन करके वारदात की जानकारी दी। बुधवार को लुधियाना पहुंचने पर मां के बयान दर्ज किए गए। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को लखनऊ भेजा जा रहा है।
पुलिस ने उत्तरप्रदेश के जिला बलरामपुर स्थित गांव भोजपुर की रहने वाली मृतका की मां की शिकायत पर उसके प्रेमी चांद बाबू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवती तीन साल से आरोपी चांद बाबू के साथ सहमति संबंध में रह रही थी। बीस दिन पहले चांद बाबू लखनऊ स्थित अपने घर यह कहकर गया कि वह चार-पांच दिन में वापस आ जाएगा, लेकिन वापस नहीं आ रहा था। युवती उसे लगातार वापस आने के लिए फोन कर रही थी। चांद बाबू ट्रेन न मिलने का बहाना बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। दो दिन पहले दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, इसके बाद गुस्से में आई युवती ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली।