राजस्थान के चूरू में कैमिकल से भरा टैंकर जला, चालक ने कूद कर बचाई जान

By: Rajesh Bhagtani Fri, 10 Jan 2025 11:40:54

राजस्थान के चूरू में कैमिकल से भरा टैंकर जला, चालक ने कूद कर बचाई जान

चूरू। चूरू के राजगढ़ में जयपुर के भांकरोटा में हुए हादसे जैसा ही एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त समाचारों के अनुसार राजगढ़-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर केमिकल से भरे एक टैंकर में आग लग गई। टैंकर के चालक ने समय रहते स्वयं की कूद कर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हादसे के बाद कुछ घंटों के लिए सड़क मार्ग पर यातायात रुकवा दिया।

राजगढ़ थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि गुरुवार देर रात को राजगढ़- झुंझुनू सड़क मार्ग पर शनि मंदिर के पास केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से उसकी लपटें दिख रही थीं। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी पहले ही रुकवाना पड़ा।

थानाधिकारी ने बताया कि राजगढ़ नगरपालिका की दमकल खराब होने के कारण तारानगर, पिलानी और चूरू से दमकल बुलाई गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की सहायता से टैंकर को साइड में करवाया गया और यातायात खुलवाया गया।

सोनीपत जा रहा था टैंकर

थानाधिकारी ने बताया कि टैंकर गुजरात के गांधीधाम से सोनीपत जा रहा था, जिसमें स्टेरिंग फाइबर भरा हुआ था। यह केमिकल ज्वलनशील है और फेविकोल बनाने के काम में लिया जाता है। टैंकर में 35 हजार लीटर केमिकल भरा हुआ था। अभी तक टैंकर में आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है टैंकर चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com