पंजाब : शराब के नशे में हुई बहस तो चाकू मारकर भाई की हत्या, मामला सिर्फ 375 रुपये का

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 11:03:49

पंजाब : शराब के नशे में हुई बहस तो चाकू मारकर भाई की हत्या, मामला सिर्फ 375 रुपये का

अक्सर पैसों को लेकर कहासुनी हो ही जाती हैं। ऐसी ही एक मामूली कहासुनी पंजाब के जालंधर में सोमवार देर रात दो भाइयों के बीच शराब पीते समय हुई लेकिन यह खूनी जंग में तब्दील हो गई जिसमें एक ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना डीएवी कॉलेज के पास कबीर नगर इलाके की हैं। सोमवार रात दोनों इकट्ठा बैठकर शराब पी रहे थे। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। उसे चाकू मारने वाला उसका भाई रोहित मौके से फरार हो गया। पंकज ने रोहित से अपने 375 रुपये मांगे। साथ ही कहा कि वह हर वक्त उसके खाते से शराब पीता है और अब वह उसके पैसे वापस कर दे। इसी बात पर दोनों की बहस हुई और रोहित ने गुस्से में आकर पंकज पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस को दिए बयान में मनी ने बताया कि वह तीनों भाई कबीर नगर गली नंबर-6 में किराये के घर में रहते हैं। वे दिहाड़ी पर काम करते हैं। सोमवार देर रात पंकज और रोहित के बीच 375 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों भाई एक-दूसरे से हाथापाई कर ने लगे। इस बीच रोहित ने पंकज को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। वह पंकज को लेकर ईएसआई अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पंकज सहगल के पिता स्वामी सहगल ने बताया कि बड़ा बेटा पंकज राजमिस्त्री का काम करता था और मंझला बेटा रोहित पेंट का काम करता है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : कोरोना ने लगाई हवाई सफ़र पर लगाम, 2 दिन में रद्द हुई 26 फ्लाइट

# राजस्थान में पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, अप्रैल के 27 दिनों में मिले 2 लाख से ज्यादा मरीज

# महाराष्ट्र में कहर बनकर टूटा कोरोना, 24 घंटे में 895 मरीजों की मौत

# कोटा : आग लगी बस बनी रहस्य, टायर व सीटें जली लेकिन ड्राईवर तक भी नहीं मौजूद

# राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा हुए संक्रमित, घर पर किया खुद को आइसोलेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com