हरियाणा में कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन आने वाले संक्रमितो का आंकड़ा गिरते हुए 96 पर पहुंच गया। कारोना की दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हैं जब संक्रमितो का आंकड़ा 100 से नीचे पहुंचा हैं। वहीं 172 मरीज ठीक होने के कारण अब सक्रिय केसों की संख्या घटकर 1,593 रह गई है। सोमवार को अलग-अलग जिलों में कोरोना से 16 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। एक दिन की पॉजिटिविटी दर 0.40 प्रतिशत है। रिकवरी दर बढ़कर 98.57 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 फीसदी पहुंच गई है।
अब तक कोरोना से प्रदेश में 9401 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को हिसार 3, गुरुग्राम-अंबाला 2-2, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, भिवानी, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, जींद 1-1 मरीज की मौत हुई। वहीं, अब तक हरियाणा में कुल 86,07,083 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सोमवार को 97,909 ने पहली और 38,661 लोगों ने कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज ली।
देश में 103 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत
भारत में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 17 मार्च के बाद, यानी 103 दिन में पहली बार देश में बीते दिन 38,000 से कम नए कोरोना मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,012 नए मरीजों की पहचान हुई। इससे पहले 17 मार्च को 35,838 केस आए थे। कल मिले मरीजों के बाद देश में अब तक 3,03,16,000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं, बीते दिन 56,985 लोग ठीक भी हुए और 907 की मौत भी हुई। कल ठीक हुए मरीजों के बाद देश में कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,47,214 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 3,97,668 लोगों की मौत हो चुकी है।