जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आया एक शातिर मोबाइल चोर, महंगे शौक पूरे करने के लिए करता वारदात

By: Ankur Tue, 28 Dec 2021 3:09:24

जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आया एक शातिर मोबाइल चोर, महंगे शौक पूरे करने के लिए करता वारदात

गलता गेट थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें उनके हत्थे एक शातिर मोबाइल चोर लगा हैं जो कि सिर्फ अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 9 महंगे मोबाइल और 26 हजार 700 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सवाई माधोपुर का रहने वाला है। जयपुर में किराए के मकान में रहता है। आरोपी वारदात करने के बाद जल्दी-जल्दी किराए के मकान भी बदलता रहता है। आरोपी वाहन में सोते हुए वाहन चालकों को निशाना बनाकर मोबाइल और रुपए चोरी करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

गलता गेट थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को एक परिवादी बलवीर रजक ने थाने में मोबाइल गुमशुदगी और जेब से 34 हजार 700 रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। बलबीर ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है। 18 दिसंबर को सूरजपोल अनाज मंडी रोड के सामने सवारी के इंतजार में बलबीर ऑटो की पिछली सीट पर लेटा हुआ था। तभी 25-30 साल का एक युवक उसके पास आया। शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन, प्लास्टिक की थैली में रखे 34 हजार 700 रुपए निकाल कर ले गया। पुलिस ने पीड़ित बलवीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया। पुलिस की साइबर टीम ने पीड़ित के मोबाइल के आईएमईआई नंबर ट्रेस कीजिए तो सवाई माधोपुर निवासी साजिद खान पुत्र शब्बीर खान 29 का नाम सामने आया। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी साजिद के पास बलबीर का चोरी हुआ मोबाइल फोन और 26 हजार 700 रुपए नगद बरामद हुए।

ये भी पढ़े :

# CBSE : 17 जनवरी तक कर सकते हैं सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में आवेदन, दिशा-निर्देश हुए जारी

# दिल्ली में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, यलो अलर्ट जारी, दुकानों और मॉल खोलने पर लगाया जा सकता है Odd-Even फॉर्मूला

# लगातार खबरों में बने हुए हैं सचिन पायलट, SUV के बोनट पर चढ़कर किया समर्थकों का अभिवादन

# बाड़मेर : गैंगरेप के बाद खुदकुशी करने वाली लड़की का सुसाइड नोट आया सामने, लिखा 'मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो'

# Omicron की रफ्तार! देश में 25 दिन पहले सिर्फ 2 केस थे अब बढ़कर हुए 687

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com