छत्तीसगढ़: होम्योपैथिक दवा खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

By: Pinki Thu, 06 May 2021 4:11:30

छत्तीसगढ़: होम्योपैथिक दवा खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी दुखत खबर आ रही है। यहां, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत होम्योपैथिक दवा खाने के बाद हो गई। बताया जा रहा है कि होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा 30 के सेवन के बाद सभी की हालत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आठ लोगों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया वहीं पांच लोगों की हालत अब भी गंभीर है। सीएमओ का कहना है कि मौत की वजह होम्योपैथिक दवा भी हो सकती है, क्योंकि उसमें अल्कोहल होता है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही पचा चलेगा कि मौत का असल कारण क्या है।

बिलासपुर के सीएमओ ने बताया कि पीड़ित परिवार ने होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा 30 का सेवन किया था। जिसमें देश में बनी शराब के साथ 91% अल्कोहल मिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल दवा बताने वाला डॉक्टर फरार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com