राजस्थान : स्कूली बच्चों में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले, कुल 12 नए केस में से 8 जयपुर के

By: Ankur Tue, 30 Nov 2021 10:49:05

राजस्थान : स्कूली बच्चों में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले, कुल 12 नए केस में से 8 जयपुर के

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना प्रसार बढ़ता जा रहा हैं जिसका असर स्कूली बच्चों में भी देखने को मिल रहा हैं। हर दिन स्कूली बच्चों में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिन प्रदेश में कुल 12 मामले सामने आए जिसमें से 8 तो राजधानी जयपुर के ही हैं और इसमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके माता-पिता 4-5 दिन पहले संक्रमित मिले थे। बच्चा भी 15 नवंबर से स्कूल नहीं गया। राजस्थान में पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 193 मरीज मिले हैं। इसमें 97 केस केवल जयपुर में मिले हैं। जयपुर के अलावा अजमेर, अलवर, नागौर, हनुमानगढ़ समेत कई अन्य जिलों में भी केस मिले हैं। राज्य में रविवार को छुट्‌टी होने के कारण पूरे प्रदेश में टेस्टिंग महज 7,268 लोगों की ही हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में 24 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या 199 से घटकर 187 हो गई। इसमें 100 एक्टिव मरीज केवल जयपुर में हैं, जबकि अजमेर में 22, अलवर में 16, बीकानेर में 14 और नागौर में 10 एक्टिव केस बचे हैं।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि यहां मिले 8 केस में आदर्श नगर, वैशाली नगर में 2-2 और अम्बाबाड़ी, जवाहर नगर, मानसरोवर और सोडाला में एक-एक मरीज मिला है। जयपुर में आज 12 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# 38 टाइगर की मौत गंभीर बात नहीं, हर साल 40-45 मरने चाहिए : मध्य प्रदेश वन मंत्री

# हनुमानगढ़ : समाज के लिए खतरा बताते हुए वृद्धा का रेप-मर्डर करने वाले दोषी को 74 दिन में ही सुनाई गई फांसी की सजा

# मुख्यमंत्री गहलोत ने माना कि परीक्षा प्रणाली में लाना होगा परफेक्शन, प्रक्रिया सही होने पर भी लगने लगा हैं सवालिया निशान

# उत्तरप्रदेश और राजस्थान; दोनों राज्यों में मिली शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी; एक्‍शन में जमीन आसमान का अंतर

# जयपुर : सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए निगम ने की बीवीजी पर सख्ती, 24 घंटे में कचरा नहीं उठा तो 100 रुपये जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com