76वां गणतंत्र दिवस समारोह- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
By: Sandeep Gupta Sun, 26 Jan 2025 10:37:09
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार सुबह उदयपुर के सर्किट हाउस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
श्री शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को श्री हवा सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक कम्पनी की टुकड़ी ने सलामी दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) श्री शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे
बता दे , 10 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर झीलों की नगरी में प्रदेश स्तरीय भव्य समारोह होनने जा रहा है। महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (Haribhau Kisanrao Bagde) ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
ये भी पढ़े :