भरतपुर : 81 प्रतिशत के पार पहुंची रिकवरी रेट, 71 नए संक्रमितो के मुकाबले 602 रोगी हुए ठीक

By: Ankur Tue, 25 May 2021 12:09:28

भरतपुर : 81 प्रतिशत के पार पहुंची रिकवरी रेट, 71 नए संक्रमितो के मुकाबले 602 रोगी हुए ठीक

कोरोना संक्रमण को लेकर अब लगातार हालात सुधर रहे हैं। रोजाना मिलने वाले नए रोगियों का आंकड़ा घटकर 71 तक सीमित हो गया है। जबकि इसकी तुलना में 4 से 5 गुना ज्यादा रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 602 कोरोना संक्रमित और स्वस्थ हुए। अब तक 15655 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। सोमवार को जिले में 3233 एक्टिव केस थे। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रोगियों को घर के नजदीक इलाज मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब केस कम हुए हैं। इस वजह से जहां रिकवरी रेट बढ़ रही है। वहीं एक्टिव केस भी कम हुए हैं।

अब अस्पतालों पर भी बेड, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन का दबाव कम हुआ है। सोमवार शाम 7 बजे तक 72 प्रतिशत बेड खाली थे। इस दिन भर्ती रोगियों की संख्या 216 रही। जबकि 576 बेड खाली थे। इनमें 180 सामान्य, 338 ऑक्सीजन वाले और 12 वेंटिलेटर शामिल हैं। आंकड़ों में 5 लोगों की मौत दर्ज हुई। वहीं सीकरी क्षेत्र के गांव हुसेपुर में पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर अलवर-भरतपुर सीमा को सील कर दिया है।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: संक्रमण दर में हुआ जबरदस्त इजाफा, 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई; पिछले 24 घंटे में मिले 4414 नए मरीज

# एलोपैथी Vs आयुर्वेद: माफी मांगने के बाद बाबा रामदेव ने पूछे 25 सवाल, कहा- एलोपैथी के पास माइग्रेन-एसिडिटी का भी स्थाई इलाज नहीं

# जोधपुर : गुस्सा हुआ इतना हावी कि पालनहार ने ही कर डाली अपने 6 माह के बेटे की हत्या, पत्थर पर पटक कर मारा

# पाली : चोरी-छुपे घरों में खिलाया जा रहा था मृत्युभोज का खाना, तहसीलदार ने कारवाई कर जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन

# दौसा : सख्ती के साथ कराई जा रही लॉकडाउन की पालना, नियम उल्लंघन पर वसूला 43.86 लाख का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com