हरियाणा: देर रात खनन के दौरान गिरी चट्टान, 7 मजदूर दबे; 2 की मौत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Oct 2022 09:55:39

हरियाणा: देर रात खनन के दौरान गिरी चट्टान, 7 मजदूर दबे; 2 की मौत

हरियाणा के नूंह में बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पहाड़ की चट्टान गिरने से 7 मजदूर दब गए और । 10 से ज्यादा गाड़ियां भी चट्टान के नीचे दब गई. हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। अधिकांश लोग हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। ये सभी खनन के काम में जुटे हुए थे। बिजासना राजस्थान में स्थित है।

जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 5 डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले सूचना थी कि हादसा हरियाणा की सीमा में हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि जिस पहाड़ की चट्‌टान गिरी, वो राजस्थान की सीमा में है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: भरतपुर में आपसी रंजिश में चली गोलियां, 3 की मौत

# अजमेर: खुद को आग लगाने वाले पुजारी की अस्पताल में मौत, परिवार ने शव लेने से किया इंकार, कहा - न्याय चाहिए; पढ़े पूरा मामला

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com