जम्मू-कश्मीर : 671 नए कोरोना संक्रमितो के साथ आठ की मौत, अभी भी 10 हजार से ऊपर सक्रिय मामले

By: Ankur Sat, 19 June 2021 12:23:18

जम्मू-कश्मीर : 671 नए कोरोना संक्रमितो के साथ आठ की मौत, अभी भी 10 हजार से ऊपर सक्रिय मामले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बिगड़े हालात अब सुधरते नजर आ रहे हैं जहां हर दिन मिलने वाले संक्रमितो की संख्या घटने लगी हैं और रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आई हैं।शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें जम्मू संभाग से 226 व कश्मीर से 447 मामले सामने आए हैं। आठ मरीजों की मौत हुई हैं। जम्मू संभाग में चार व कश्मीर में भी चार मरीजों ने दम तोड़ा। हालांकि 1171 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 10094 रह गई है। कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 310688 पहुंच गया है। 296360 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 10094 रह गई है। जम्मू संभाग में 3543 व कश्मीर संभाग में 6551 सक्रिय मरीज हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 4234 पहुंच गई है।

जीएमसी डोडा में दो, जीएमसी राजोरी में एक, अमनदीप अस्पताल पठानकोट में एक मरीज की मौत हुई है। एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में दो, जिला अस्पताल गांदरबल में एक व कुलगाम जिला अस्पताल में एक मरीज की जान गई। नए मामलों की बात करें तो जम्मू संभाग के जम्मू जिले 53, उधमपुर में 11, राजोरी में 24, डोडा में 46, कठुआ में 12, सांबा में दो, किश्तवाड़ में 20, पुंछ में 16, रामबन में 36, रियासी में छह नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं कश्मीर के श्रीनगर जिले में 133, बारामुला में 66, बडगाम में 60, पुलवामा में 34, कुपवाड़ा में 42, अनंतनाग में 24, बांदीपोरा में 33, गांदरबल में 20, कुलगाम में 29 व शोपिया में चार नए मामले आए हैं।

कोरोना को हराकर सुधर रहे देश के हालात, 22 राज्यों में नए केस 500 से भी कम

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 60,739 संक्रमितों की पहचान हुई, 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई। राहत की खबर है कि बीते दिन देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 500 से भी कम नए केस आए। वहीं, 14 राज्यों में 1000 से कम संक्रमितों की पहचान हुई।

ये भी पढ़े :

# सचिन-सहवाग ने ‘फ्लाइंग सिख’ को दी श्रद्धांजलि, कहा - आप हमेशा ही आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे

# सीकर : मिले 11 नए संक्रमित जबकि 24 हुए रिकवर, 156 हुए एक्टिव केस

# बाड़मेर : लगातार घट रही कोरोना संक्रमितो की संख्या, पिछले 4 दिन में नहीं हुई कोई मौत

# अलवर : अभी भी सामने आ रहे हैं नए संक्रमित, 500 से ऊपर हैं एक्टिव केस

# जोधपुर : लगातार दूसरा दिन जब नहीं हुई कोई मौत, 10 नए पॉजिटिव जबकि 43 रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com