उत्‍तराखंड में कोरोना के 66 एक्टिव मरीज, सबसे ज्यादा देहरादून में

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 June 2022 09:23:15

उत्‍तराखंड में कोरोना के 66 एक्टिव मरीज, सबसे ज्यादा देहरादून में

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले, जबकि 12 स्वस्थ भी हुए। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत रही। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 66 एक्टिव मरीज हैं। देहरादून में सबसे अधिक 50 सक्रिय मामले हैं। चार जिलों टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत व पिथौरागढ़ में कोरोना का कोई सक्रिय मामले नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 1626 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 1609 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में तीन, नैनीताल, टिहरी व उत्तरकाशी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। अन्य आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 1679 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com