मध्यप्रदेश में घट रहा कोरोना संक्रमण, 6516 नए केस जबकि हुई 9 मौतें

By: Ankur Fri, 04 Feb 2022 4:50:35

मध्यप्रदेश में घट रहा कोरोना संक्रमण, 6516 नए केस जबकि हुई 9 मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना अपने उतार पर हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में तो कमी देखने को मिल रही हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। प्रदेश में तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी। बीते दिन जहां प्रदेश में 7430 नए पॉजिटिव मिले थे वहीँ आज 6516 नए मामले सामने आए हैं। आज के संक्रमितों की बात करें तो भोपाल में 1288, इंदौर में 892, जबलपुर में 446 और ग्वालियर में 129 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं आज प्रदेश में 9 मौतें सामने आई जो कि बीते दिन 10 थी। राजधानी भोपाल में कोरोना के केस तो घटने लगे हैं, लेकिन 4 दिन में 8 संक्रमितों की मौतें और पॉजिटिविटी रेट 20% से ऊपर होने से चिंता बढ़ गई है। भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट में इंदौर से भी ज्यादा है। इंदौर में 8 दिन में कोरोना के 10539 केस मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 12 हजार के पार है।

भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6072 सैंपल लिए गए। इनमें से 1288 पॉजिटिव निकले। यानी पॉजिटिविटी रेट 21% से ज्यादा रहा। हॉस्पिटल में भर्ती 2 संक्रमितों की मौत हो गई। 31 जनवरी से हर दिन 2-2 मौत हो रही है। फरवरी के 3 दिन में 3707 नए केस मिल चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली: कार चलाते वक्त अब नहीं लगाना होगा मास्क, DDMA की बैठक में लिए गए ये 7 फैसले

# धौलपुर : गर्माता जा रहा REET में हुई गड़बड़ी का मामला, अभ्यर्थियों ने निकाली आक्रोश रैली

# छात्रों के विरोध के बावजूद 25-26 फरवरी को ही होगी RAS मुख्य परीक्षा, 4 पारियों में शामिल होंगे 20102 अभ्यर्थी

# अजमेर में निर्माणाधीन 2 मंजिला इमारत गिरी, 12 लोग दबे

# REET मामले में सामने आया एक और नाम, वकील ने अपनी पत्नी के लिए खरीदा था पेपर, आगे बेचा दलाल को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com