बैंगलोर में फूटा कोरोना बम, एकसाथ संक्रमित पाई गई एक ही स्कूल की 60 छात्राएं, सभी क्वारंटीन

By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 3:59:00

बैंगलोर में फूटा कोरोना बम, एकसाथ संक्रमित पाई गई एक ही स्कूल की 60 छात्राएं, सभी क्वारंटीन

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं और तीसरी लहर की आशंका लगातार बनी हुई हैं। स्कूलखुलने के बाद से बच्चों में संक्रमण दिखाई देना चिंता बढ़ा रहा हैं। इसका एक मामला सामने आया हैं कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर से जहां कोरोना बम फूटा और एक ही स्कूल की 60 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई। इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक आवासीय स्कूल में एकसाथ इतने संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मच गया। स्कूल अब बंद कर दिया गया है और 20 अक्टूबर या उसके बाद फिर से खुल सकता है।

पांच सितंबर को सीनियर छात्राओं के लिए स्कूल को फिर से खोलने की घोषणा की गई थी। 26 सितंबर को, एक छात्रा, जो कथित तौर पर बेल्लारी से आई थीं, में बुखार, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण विकसित होने लगे, जिसके बाद उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

चैतन्य गर्ल्स आवासीय स्कूल की इन कोरोना पॉजिटिव छात्राओं में से एक छात्रा को तेज बुखार था, जिसका लेडी कर्जन और बॉरिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक अन्य को होम क्वारंटीन में रखा गया है। बाकी बची छात्राओं को स्कूल परिसर में ही एक आइसोलेशन सुविधा में क्वारंटीन किया गया है। ये सभी एसिंप्टोमेटिक हैं। नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि एक निजी स्वास्थ्य सुविधा के कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# ‘पुष्पा’ से रश्मिका का फर्स्ट लुक Out, रोहनप्रीत का पहला सोलो सोंग रिलीज, शिल्पा के नए मोबाइल पर सवाल

# आलिया ने यूं दी बर्थडे बॉय रणबीर को बधाई, वायरल हो रहीं Photos, कंगना ने इन पर साधा निशाना

# टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर के बैडमिंटन रैकेट की होगी नीलामी, लगी 10 करोड़ रुपए की बोली

# राजधानी जयपुर हो रही शर्मसार, कपड़े बदल रही किशोरी के कमरे में घुस पड़ोसी ने की अश्लील हरकत, चिल्लाने पर भागा

# REET पेपर लीक मामले में सरकार का सख्त एक्शन, संदिग्ध भूमिका में RAS-RPS सहित 20 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com