कोटा : आंकड़ों में जरूर आई कमी लेकिन संक्रमण दर अभी भी बढ़ा रही चिंता, संशय से भरी मौते

By: Ankur Tue, 18 May 2021 12:39:16

कोटा : आंकड़ों में जरूर आई कमी लेकिन संक्रमण दर अभी भी बढ़ा रही चिंता, संशय से भरी मौते

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में धीरे धीरे कमी होती जा रही है। लेकिन संक्रमण की दर अभी भी चिंता बढ़ा रही है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में सोमवार को 2261 सैम्पल की जांच में 525 ने कोरोना संक्रमित मिले है। यानी संक्रमण की दर 23% रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार है। अब तक 53,861 लोग संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 45,178 मरीज रिकवर हो चुके। पिछले चार दिनों से रिकवरी दर 83% बरकरार है। जबकि 8,308 एक्टिव केस है। याने 15% एक्टिव केस है।

स्टेट रिपोर्ट में 6 मरीजों की मौत बताई। जबकि कोविड अस्पताल में पॉजिटिव, नेगेटिव व सस्पेक्टेड 15 मरीजों की मौत हुई। राहत की बात यह रही संक्रमित व्यक्तियों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रही। सोमवार को 687 मरीज रिकवर हुए। कोविड अस्पताल में सोमवार को कुल 517 मरीज भर्ती रहे। इनमें 189 पॉजिटिव व नेगेटिव व सस्पेक्डेट 328 शामिल रहे। ऑक्सीजन पर 506 मरीजों में 42 मरीज NIV पर 2 मरीज वेंटिलेटर पर रहे। जबकि आईसीयू में 127 मरीज भर्ती रहे।

राजस्थान में कोरोना : 29,459 मरीज रिकवर, 157 की मौत बड़ी चिंता

प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 11,597 मामले सामने आए जो कि कम जरूर हुए हैं लेकिन इसके पीछे का कारण प्रदेश में होती कम जांच भी हैं। राज्य में सोमवार को महज 36,176 सैंपल की ही जांच हुई है, जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट 32 फीसदी दर्ज हुई। वहीँ मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। सरकारी आंकड़ों में ही 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस 1.94 लाख से घटकर 1.76 लाख पर पहुंच गए। कोरोना के साथ अब अब ब्लैक फंगस के केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

भारत में कोरोना : बीते 24 घंटे में 4.22 लाख मरीज हुए ठीक, 4,334 लोगों ने गंवाई जान

देश के ज्यादातर राज्यों को अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर से राहत मिलने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में 4,22,227 मरीज ठीक हुए है। यह एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 मई को 3.86 लाख लोग ठीक हुए थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 1.63 लाख की कमी हुई। बीते दिन देश में 2,62,891 नए कोरोना मरीज मिले है। यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब एक दिन में 3 लाख से कम संक्रमित मिले। सोमवार को देश में रिकॉर्ड 4,334 मरीजों की मौत हुई। यह भी एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 7 मई को 4,233 लोगों की मौत हुई थी। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.52 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इनमें से करीब 2.15 करोड़ मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और 2.78 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : हर चौथा टेस्ट आ रहा पॉजिटिव, कम आंकड़ों का कारण बन रही जांच में कमी

# भीलवाड़ा : घटने लगी रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या, 203 नए संक्रमित, 15 ने गंवाई जान

# अलवर : फिर हुआ कोरोना के मामलों में इजाफा, 1104 नए संक्रमित जबकि 15 की माैत

# जोधपुर : सर्वाधिक 4251 डिस्चार्ज का बना रिकॉर्ड, मौतों में नहीं आ रही कोई कमी, हर तीसरा सैंपल संक्रमित

# बाड़मेर : कम हो रहा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, 219 नए संक्रमित और 645 हुए रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com