बीसलपुर बांध में कम होती आवक बन रही चिंता का कारण, 24 घंटे में आया सिर्फ 5 सेमी पानी

By: Ankur Mon, 13 Sept 2021 2:43:15

बीसलपुर बांध में कम होती आवक बन रही चिंता का कारण, 24 घंटे में आया सिर्फ 5 सेमी पानी

बीसलपुर बांध प्रदेश के कई जिलों की लाइफलाइन हैं जिससे पीने का पानी मिल पाता हैं। लेकिन इस बार बीसलपुर बांध में कम होती पानी की आवक चिंता का कारण बनती जा रही हैं जिसका कारण हैं बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर कम होना। सोमवार को 24 घंटे में बीसलपुर बांध में मात्र 5 सेमी पानी की ही आवक हुई है। जो रविवार को 24 घंटे में आए 10 सेमी से आधा ही है। बांध में इस सीजन अब तक करीब डेढ़ मीटर पानी की आवक हुई है। बांध का जलस्तर अभी 310.78 आरएल मीटर है। जो इस सीजन में जुलाई महीने में अधिकतम 310.82 आरएल मीटर तक भी नहीं पहुंचा है। अगस्त में काफी कम पानी की आवक इस बांध में हुई है। इस महीने में पिछले दो दिन से पानी आवक थोड़ी ठीक होने लगी थी, लेकिन अब वह भी नहीं आ रहा है।

टोंक समेत जयपुर, अजमेर जिले के लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध इस साल खुद पानी को तरस रहा है। भी अजमेर जिले को 300 एमएलडी, जयपुर को 450 एमएलडी, टोंक को 45 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा जयपुर व अजमेर ग्रामीण क्षेत्र में 100 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी की कमी से पहले करीब 30 एमएलडी पानी अधिक दिया जा रहा है।

बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध के अगस्त महीने में काफी कम पानी की आवक हुई है। इस महीने भी 2-3 दिन को छोड़कर अन्य दिनों में पानी की आवक कम हो रही है। रविवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में 10 सेमी पानी की आवक हुई थी। जबकि सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में महज 5 सेमी पानी की आवक हुई है।

ये भी पढ़े :

# धौलपुर : घर से घूमने के लिए निकला युवक हुआ ट्रैक पार करते समय ट्रेन की टक्कर का शिकार, मौत

# बारां : 19 घंटे बाद निकाले गए नदी के तेज बहाव में बहे तीन बच्चों के शव, आए थे मंदिर में दर्शन करने

# जयपुर : हाथों में तिरंगा लेकर शहीद स्मारक पर इकठ्ठा हुए सैकड़ों छात्र, सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

# जयपुर : 27 दिनों से अपने बेटे को तलाश में परेशान है मां, मैसेज किया तो आया अब नहीं मिलूंगा का रिप्लाई

# अजय ने ऐसे दी बेटे युग को बर्थडे की बधाई, बेयर ग्रिल्स के शो में आएंगे नजर! ‘शिद्दत’ का ट्रेलर रिलीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com