- Hindi News/
- News/
- News 49 New Coronavirus Infected And 33 Recovered On Wednesday In Uttarakhand 178966
उत्तराखंड में अचानक बढ़ा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, 0.26 प्रतिशत दर्ज की गई दर
By: Ankur Wed, 15 Sept 2021 7:46 PM
उत्तराखंड में संभलती स्थिति के बीच आज अचानक कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ गया जहां संक्रमित दर 0.26 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 49 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 33 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 296 पहुंच गई है। सुखद यह रहा कि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7389 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343310 हो गई है। इनमें से 329554 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.99 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को दो जिलों रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल में एक-एक, चंपावत, हरिद्वार और नैनीताल में दो-दो, देहरादून में दस, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में चार और उत्तरकाशी में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़े :
# बिहार : ठगी का शिकार हुए लालू के बेटे तेज प्रताप, उनकी कंपनी का कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार
# बिहार : प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर जंजीर से बांध पीटने का पंचायती आदेश, आठ लोग गिरफ्तार
# इस लुक में कियारा आडवाणी ने बरपाया कहर, जाह्नवी ने इन्हें ऐसे दी बधाई, अजय ने दोहराया यह स्टंट
# झारखंड में हुआ भीषण हादसा, कार के ऊपर चढ़ गई बस, आग लगने से जिंदा जले पांच लोग
# डैड स्किन निकालकर चेहरे को साफ और मुलायम बनाते है स्ट्रॉबेरी के बने ये फेस पैक, जानें बनाने का तरीका