उत्तराखंड : 48 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 51 मरीज हुए ठीक, किसी की नहीं हुई मौत

By: Ankur Thu, 29 July 2021 10:04:40

उत्तराखंड : 48 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 51 मरीज हुए ठीक, किसी की नहीं हुई मौत

कोरोना के आंकड़े स्थिर बने हुए हैं और स्थिति संभली हुई नजर आ रही हैं।बात करें आज गुरुवार के आंकड़ों की तो प्रदेश में बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 51 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 669 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341982 हो गई है। इनमें से 327915 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7361 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 25619 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं तीन जिलों चमोली, चंपावत और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में छह, बागेश्वर में एक, देहरादून में 12, हरिद्वार, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में एक-एक, नैनीताल में 12, पिथौरागढ़ में चार, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में तीन संक्रमित मिले हैं।

ब्लैक फंगस के चार मरीज हुए ठीक

प्रदेश में गुरुवार को ब्लैक फंगस का न तो नया मामला मिला है और न ही मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 555 और 124 की मौत हो चुकी है जबकि 216 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बोले PM मोदी - दुनिया के 70% बाघों का घर है भारत, तय समय से 4 साल पहले दोगुनी हुई इनकी संख्या

# CBSE Borad Result 2021:10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर फाइंडर लॉन्च, पूरी जानकारी के लिए पढ़े

# हरियाणा : कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवाते समय SPO से हुई ठगी, लगा 89 हजार का चूना

# राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, प्याज के ट्रक से बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा; 3 गिरफ्तार

# यहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पर मिल रहे सात हजार रूपये, जानें इसकी सच्चाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com