हरियाणा में लगातार कम हो रही कोरोना केसों की संख्या, बंदिशों में दी गई कई छूट

By: Ankur Fri, 28 Jan 2022 10:56:41

हरियाणा में लगातार कम हो रही कोरोना केसों की संख्या, बंदिशों में दी गई कई छूट

कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या लगातार कम हो रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में शुक्रवार को 15.44 फीसदी संक्रमण डॉ के साथ 4630 नए कोरोना संक्रमित मिले। प्रदेश में रिकवरी दर 95.49 प्रतिशत है। हालांकि, बीते 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई। गुरुग्राम, हिसार, पानीपत और पंचकूला में 3-3, कुरुक्षेत्र 2, कैथल, यमुनानगर, सिरसा, करनाल और फरीदाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। मृत्यु दर 1।09 फीसदी पहुंच गई है।

आंकड़ों की बात करें तो 4630 नए संक्रमितों में से गुरुग्राम में 1545, फरीदाबाद 407, हिसार 239, सोनीपत 246, करनाल 215, पानीपत 151, पंचकूला 359, अंबाला 202, सिरसा 85, रोहतक 184, यमुनानगर 104, भिवानी 168, कुरुक्षेत्र 108, महेंद्रगढ़ 174, जींद 35, रेवाड़ी 87, झज्जर 52, फतेहाबाद 114, कैथल 47, पलवल 47, चरखी दादरी 18 और नूंह में 43 नए मामले सामने आए हैं।

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की बंदिशों में और छूट दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सभी सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इन संस्थानों को कोविड मानकों का पूरी तरह से पालन करना होगा। सरकार ने दसवीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों के साथ ही पहली फरवरी से यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी व प्रशिक्षण केंद्रों को भी खोलने की मंजूरी दे दी है। ये आदेश सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर लागू होंगे। बिना टीकाकरण कोई भी विद्यार्थी भौतिक रूप से कक्षाएं नहीं लगा पाएगा।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र में एक दिन में 103 कोरोना मरीजों की मौत, 24,948 नए केस आए

# छत्तीसगढ़ : बस्तर के 8 स्कूली बच्चों सहित मिले 3919 नए कोरोना मामले, 11 लोगों की मौत

# राजस्थान : कोरोना संक्रमण दर में आई भारी गिरावट, 8125 नए मरीज जबकि 14884 रिकवर, 21 की मौत

# इस तरह 3 दिन में ले सकते हैं सिंगापुर घूमने का मजा, जानें और बनाए अपना प्लान

# जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन घटा संक्रमितो का आंकड़ा, 4354 नए मामले, पांच की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com