छत्तीसगढ़ के लिए घातक साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, 4509 नए संक्रमित जबकि 19 मौतें

By: Ankur Mon, 24 Jan 2022 10:59:14

छत्तीसगढ़ के लिए घातक साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, 4509 नए संक्रमित जबकि 19 मौतें

कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी हैं जहां हर दिन संक्रमितों का बड़ा आंकड़ा सामने आने के साथ ही मौतें भी बढ़ती जा रही हैं। आज सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 4509 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 मौतें दर्ज की गई। उधर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें बुखार, गले में खराश और स्वाद नहीं आने के लक्षण थे। वे बिलासपुर स्थित घर पर इलाज करा रहे हैं। जोगी ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है।

अकेले रायपुर में 957 नए केस आए। यहां 4 मौतें हुई हैं। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में खुद की लापरवाही लोगों की जान ले रही है। देखने में आ रहे है कि कोरोना से मरने वालों में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अभी तक टीके की एक खुराक तक नहीं लगवाई थी। प्रदेश भर में अभी तक 13746 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है। तीसरी लहर में पिछले एक महीने में ही 149 मरीजों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को प्रदेश भर में कोरोना से हुई 11 मौत की जानकारी दी। इसमें से 6 मरीजों की दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 5 मरीजों की मौत केवल कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। तीसरी लहर के दौरान यह केवल कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था लेकिन सोमवार को 19 मरीजों ने राज्य में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े :

# बिहार में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले 1821 नए संक्रमित जबकि तीन की मौत

# UP में मिले 11 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 17 मौतें, संक्रमित गर्भवती महिला ने दिया पॉजिटिव बच्चे को जन्म

# राजस्थान में 7 दिन बाए आए कोरोना के दस हजार से नीचे संक्रमित, हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव, 23 मौतें

# यूपी चुनावों में गहलोत और पायलट दोनों संभालेंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक का मोर्चा

# राजस्थान में जारी हुआ 11 प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर, मई/जून में होगा कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का आयोजन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com