बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में अचानक गिरे आंकड़े, मिले 124 संक्रमित, सारा खेल सैंपल की कम संख्या का

By: Ankur Sat, 15 May 2021 8:16:44

बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में अचानक गिरे आंकड़े, मिले 124 संक्रमित, सारा खेल सैंपल की कम संख्या का

कोरोना के आंकड़े बीते काफी दिनों से डराने वाले आ रहे थे। सुबह की रिपोर्ट में 450 करीब आंकड़े आ रहे थे जो अचानक कम गिरकर 124 हो गए। हांलाकि यह सारा खेल टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट का हैं क्योंकि ये आंकड़े सिर्फ 400 सैंपल की जांच के हैं। इतने कम आंकड़े में भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव ही आ रहा है। दरअसल, शुक्रवार को बीकानेर स्थापना दिवस पर शहरवासी छत पर थे, ऐसे में जांच कम करवाई गई। वहीं, ईद के कारण भी जांच कम हुई। दरअसल, शुक्रवार को दो बड़े त्यौहार होने के जांच कम हुई। बीकानेर में त्यौहार को "नया दिन" बताते हुए आम शहरी किसी भी तरह की जांच से बचना चाहता है।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ। बी।एल। मीणा ने बताया कि बीकानेर में सुबह की रिपोर्ट में महज चार सौ टेस्ट की रिपोर्ट है। इसमें 124 पॉजिटिव केस आये हैं। अभी शाम की रिपोर्ट आनी है, जिसमें शेष रहे टेस्ट की रिपोर्ट आयेगी। इसके बाद भी यह संख्या काफी कम रहने की उम्मीद है। वहीं डिस्पेंसरी व अस्पतालों में भी जांच समय से पहले बंद हो गई थी। वैसे बीकानेर के जिन क्षेत्रों में कोरोना प्रभावी है, उनमें गंगाशहर अब भी सबसे आगे हैं। यहां स्थित सैटेलाइट अस्पताल में नियमित रूप से सौ के आसपास रोगी आ रहे हैं। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट में डेढ़ सौ से अधिक रोगी आ रहे हैं लेकिन यहां लंबे-चौड़े क्षेत्र से सैंपल आ रहे हैं। जबकि गंगाशहर में अधिकांश टेस्ट गंगाशहर के ही होते हैं।

ये भी पढ़े :

# दौसा : गाइडलाइन को गलत बताते हुए वीडियो में लोगों को उकसाने का प्रयास, युवक गिरफ्तार

# अजमेर : लॉकडाउन और दावत का इंतजाम, प्रशासन ने पहुंच जब्त किया सामान, मौके से भागे लोग

# अजमेर : पुलिस व प्रशासन ने वीकेंड पर दिखाई सख्ती, चालान काटकर वसूला जुर्माना

# बालोतरा : पुलिस की सख्ती के सामने व्यापारी ने जोड़े हाथ, वसूला 9 हजार रूपए जुर्माना, 16 दुकानें सीज

# भरतपुर : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, 63 पेटी देसी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com