पंजाब के बटाला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका की धमकी से परेशान होकर अपनी जान दे दी। मृतक ने सल्फास निगलकर मौत को गले लगाया। बटाला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक हरदीप सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। थाना किला लाल सिंह पुलिस ने मृतक हरदीप सिंह की पत्नी बलजीत कौर की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना किला लाल सिंह के सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि बलजीत कौर निवासी गांव कोट मजलस ने पुलिस को बताया है कि उसके पति हरदीप सिंह (43) खेतीबाड़ी करते थे। उनके पति के कुछ समय पहले से एक महिला से प्रेम संबंध थे। उक्त महिला उनकी दूर की रिश्तेदार भी है और उस महिला की दो शादीशुदा बेटियां हैं। बलजीत कौर के समझाने के बाद उसके पति ने उस महिला से संबंध तोड़ लिए। इससे वह महिला तिलमिला उठी और उसके पति को धमकी देकर परेशान करने लगी। इससे मानसिक तौर पर परेशान हरदीप सिंह ने मंगलवार की देर शाम को सल्फास निगल ली। उनको तुरंत अमृतसर के कारपोरेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।