तेलंगाना के संगा रेड्डी जिले के महात्मा ज्योतिबाफुले स्कूल की 43 छात्राओं में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा एक शिक्षक भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है।
संगारेड्डी जिले के डीएम डॉ गायत्री ने कहा कि छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। यह स्कूल हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर है। संगारेड्डी जिले के मुथांगी गांव में है। इस स्कूल में 491 छात्रों में से रविवार को 261 छात्रों का कोविड परीक्षण किया गया था। इसमें से 43 छात्रा और एक शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं।
Telangana | 43 girl students of Mahatma Jyotiba Phule Backward Classes Welfare School in Sanga Reddy district test positive for COVID19. Students have been kept in isolation and are receiving medical treatment: Dr Gayatri, DM &HO, Sangareddy District
— ANI (@ANI) November 29, 2021
गोवा में 7 बच्चे संक्रमित
उधर, गोवा के जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में भी सोमवार को 7 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उत्तरी गोवा के जिला कलेक्टर अजीत रॉय ने बताया कि सभी बच्चों को आइसोलेशन में भेज दिया गया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे में गंभीर लक्षण नहीं हैं।