राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर बढ़ते हुए आज महाविस्फोट हुआ और रविवार को मिले 224 नए मरीज के सामने आज 414 नए मामले मिले हैं। 7 महीने बाद 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इससे पहले 30 मई को 601 मरीज एक दिन में मिले थे। जयपुर में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले एक महीने के अंदर जयपुर में 77 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जयपुर में केसों की रफ्तार बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस 1300 के पार पहुंच गए। इस एक सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो 1276 मरीज अब तक मिल चुके हैं। राजस्थान में जयपुर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जिला बन गया है।
जयपुर CMHO से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सोमवार को मानसरोवर इलाका सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है, जहां एक साथ 44 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वैशाली नगर में 20, मालवीय नगर में 35, बड़े हॉट स्पॉट चिह्नित हुए हैं। एरिया वाइज रिपोर्ट देखें तो सोडाला में 25, सी-स्कीम में 18, अजमेर रोड में 18, बनीपार्क में 14, सिविल लाइन्स में 11, दुर्गापुरा में 25, गांधी नगर में 10, जवाहर नगर में 16, लालकोठी में 18, प्रताप नगर में 13, विद्याधर नगर में 12 और तिलक नगर में 10 केस मिले हैं।