कोरोना का कहर अब कम होने लगा हैं जहां प्रदेश में एक दिन की संक्रमण दर गिरकर 0.91 फीसदी प्रतिशत पहुंच गई है। पंजाब में कोरोना से मंगलवार को 20 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए हैं। अस्पतालों में भर्ती 155 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक सूबे में 15888 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अब ब्लैक फंगस भ आफत बनता जा रहा हैं जिसके मंगलवार को 10 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 535 पहुंच गई है। 475 मामले पंजाब से संबंधित हैं, अन्य 60 मामले दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस से राज्य में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में अमृतसर में 2, बठिंडा में 1, फाजिल्का में 1, फिरोजपुर में 1, होशियारपुर में 1, जालंधर में 2, कपूरथला में 1, लुधियाना में 2, मुक्तसर में 1, पटियाला में 2, रोपड़ में 1, संगरूर में 4 और एसबीएस नगर में 1 कोरोना मरीज की जान चली गई।
देश में 3 करोड़ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा
देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12 हजार से भी ज्यादा है।