भरतपुर : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, 63 पेटी देसी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

By: Ankur Sat, 15 May 2021 5:32:41

भरतपुर : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, 63 पेटी देसी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

कोरोना के कारण लॉकडाउन किया गया हैं और इसमें शराब माफिया और तस्कर सक्रिय दिखाई दे रहे। ऐसे में पुलिस भी मुस्तैदी के साथ कारवाई कर रही हैं। पुलिस को शराब माफिया और मुनाफ़ाखोर के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें 63 पेटी देसी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इसी के साथ ही एक ट्रेक्टर ट्रोली भी जब्त की गई हैं। फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है की वे कहां से शराब लेकर आ रहे थे।

बयाना थानाधिकारी पूरन सिंह मीणा ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ शराब तस्कर ट्रेक्टर ट्रॉली में शराब ले जा रहे हैं। थाने से पुलिस का जाब्ता भेजा गया और नाकेबंदी की गई। ट्रेक्टर को रोका गया तो ट्रेक्टर ट्रॉली में देसी शराब भरी थी। पुलिस ने ट्रेक्टर में सवार चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और 63 पेटी अवैध शराब और ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया।

ये भी पढ़े :

# दौसा : बेखौफ बदमाशों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर डाली फायरिंग, गेट से बची जान

# पाली : कांस्टेबल ने अपने ही सीनियर की कर डाली पिटाई, खाना खाने के दौरान गाली देने का मामला

# संवेदनाओं पर भारी पड़ा कोरोना, कंधा देने के लिए भी नहीं मिले 4 लोग, ठेले पर पहुंचाया पिता को श्मशान

# उत्तरप्रदेश : घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था बच्चा, मिला ईंट से कुचला हुआ शव

# रिकवरी रेट में राजस्थान का 31वां स्थान, मौतों का आंकड़ा बढ़ा रहा चिंता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com