सीकर : 12000 पार हुए कुल कोरोना संक्रमित, आज मिले रिकाॅर्ड 395 पॉजिटिव, 8 की मौत

By: Ankur Fri, 23 Apr 2021 11:37:54

सीकर : 12000 पार हुए कुल कोरोना संक्रमित, आज मिले रिकाॅर्ड 395 पॉजिटिव, 8 की मौत

बेकाबू होता जा रहा कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। गुरुवार को फिर रिकाॅर्ड 395 पॉजिटिव मिले। वहीं 8 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 380 रोगी मिले और 6 लोगों की मौत हुई थी। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 12165 पहुंच गया है। गुरुवार को कोरोना से जान गंवाने वाले 8 लोगों में 5 सीकर के रहने वाले थे। दो नागौर और एक महिला नवलगढ़ की रहने वाली थी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 4 दिन में मरीजों का आंकड़ा 11 से 12 हजार पहुंच गया। 11 दिन में 2 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। दो दिन से 300 से ज्यादा रोगी मिल रहे हैं।

सीकर शहर में सबसे ज्यादा 115 पॉजिटिव मिले

सीकर शहर में 115, दांता ब्लॉक में 93, कूदन में 65, लक्ष्मणगढ़ में 41, नीमकाथाना में 3, पिपराली में 70, श्रीमाधोपुर-फतेहपुर में 3-3 और खंडेला में 2 संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2020 से अब तक 2.04 लाख सैम्पल की जांच की इनमें 12165 पॉजिटिव मिले। वहीं 9754 स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को जिलेभर में 2351 सैम्पल लिए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना : 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले, 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस

कोरोना के हालात नियंत्रण से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें बीते दिन गुरुवार के आंकड़ों की तो 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका हैं। इन बढ़ते आंकड़ों की वजह से अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं, लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं की भी किल्लत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। गुरुवार को राज्य में कुल 58,635 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर चौथा सैंपल पॉजिटिव आया। राज्य में बुधवार की तुलना में गुरुवार को संक्रमण की दर 18 फीसदी से बढ़कर 24।67 पर पहुंच गई। वहीं पूरे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 7,157 पर पहुंच गई। जिलेवार कोरोना की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जयपुर में 2317 मिले हैं, जबकि 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जोधपुर में 1921, उदयपुर में 1215 और कोटा में 1126 नए केस मिले हैं। पूरे राज्य (33 जिलों) में से झुंझुनूं और प्रतापगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां गुरुवार को कोरोना के 100 से कम केस मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : कोरोना होता जा रहा जानलेवा, 13 लोगों की मौत के साथ सामने आए 602 नए संक्रमित

# Rajasthan: 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन!, गहलोत सरकार ने बनाई ये रणनीति, केंद्र पर बनायेंगे दबाव

# Rajasthan: मिली बड़ी राहत! 1100 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भिवाड़ी से कोटा पहुंचा टैंकर

# श्रीगंगानगर : कोरोना के कारण संकट से भरा रहा गुरुवार का दिन, 160 संक्रमितों के साथ गई 6 की जान

# जोधपुर : 1921 नए संक्रमितों के साथ 16 की हुई मौत, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com