उत्तराखंड में 500 से नीचे पहुंची कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, मिले ब्लैक फंगस के चार नए मरीज

By: Ankur Sat, 07 Aug 2021 7:55:14

उत्तराखंड में 500 से नीचे पहुंची कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, मिले ब्लैक फंगस के चार नए मरीज

उत्तराखंड में शनिवार को 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और 59 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब राज्य में कोरोना के 492 सक्रिय मामले बचे हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 342374, कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 328476 और कोरोना से हुई कुल मौत 7367 हो गईं हैं।

शनिवार को राज्य में ब्लैक फंगस के चार नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 568, कुल मौत 126 और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है।

आज शनिवार को मनाया गया मेगा टीकाकरण दिवस

उत्तराखंड शासन के निर्देश पर आज शनिवार को मेगा टीकाकरण दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत देहरादून जिले में 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अभियान का आरंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को जनपद के प्रत्येक टीकाकरण बूथ पर कम से कम 200 लोगों का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़े :

# Tokyo Olympic 2020 : नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल की जीत पर बधाई देने में पाकिस्तान भी नहीं रहा पीछे

# उज्जैन : खेलते हुए बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची, गांववालों की कोशिश के बावजूद हुई मौत

# स्वर्णिम इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा का फेवरेट फूड है ब्रेड ऑमलेट, जीत के बाद ईनाम के तौर पर पसंद है मीठा खाना

# हरियाणा : काम करते समय फैक्ट्री की मशीन से लगा करंट, काफी देर तक तड़फता रहा, हुई मौत

# लीक हुआ हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर, 7 अगस्त का पेपर रद्द और 8 को होने वाला स्थगित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com