उत्तराखंड में 600 से नीचे पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, आज नहीं हुई एक भी मरीज की मौत

By: Ankur Mon, 02 Aug 2021 11:00:05

उत्तराखंड में 600 से नीचे पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, आज नहीं हुई एक भी मरीज की मौत

उत्तराखंड में कोरोना से हालात अब सँभालते नजर आ रहे हैं जहां कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा हैं और अब यह 600 से निचे पहुंच चुका हैं। आज सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 71 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 574 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342198 हो गई है। इनमें से 328224 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7363 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 22778 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो जिलों चंपावत और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा पांच, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, देहरादून में नौ, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में एक, ऊधमसिंह नगर में छह और उत्तरकाशी में एक संक्रमित मरीज मिला है।

ये भी पढ़े :

# रेवाड़ी : तेल से भरे टैंकर ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, 14 साल के लड़के की मौके पर मौत

# उत्तरप्रदेश : हैवानियत की हद हुई पार, पांच साल की बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच देकर किया दुष्कर्म

# ओडिशा: 100 दिनों के बाद भक्‍तों के लिए खोला गया कोणार्क का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, कोरोना के चलते था बंद

# उत्तरप्रदेश : दहेज की भूख में विवाहिता को जलाकर मार डाला, ससुराल में छह के खिलाफ हुआ मुकदमा

# गुजरात: शादीशुदा पुरुष के साथ मोहब्बत के आरोप में विधवा के साथ ज्‍यादती, सिर मुंडवाया, 6 गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com