कोटा : संक्रमण में आई कमी लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा रहा चिंता, 555 मरीज हुए रिकवर

By: Ankur Wed, 19 May 2021 12:22:50

कोटा : संक्रमण में आई कमी लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा रहा चिंता, 555 मरीज हुए रिकवर

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में धीरे धीरे कमी होती जा रही है, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को 3256 सैम्पल की जांच में 367 ने कोरोना संक्रमित मिले है। याने संक्रमण की दर 11% रही है। जो प्रशासन के लिए राहत की बात है। स्टेट रिपोर्ट में 8 मरीजों की मौत बताई। जबकि कोविड अस्पताल में पॉजिटिव, नेगेटिव व सस्पेक्टेड 14 मरीजों की मौत हुई। गंलवार को संक्रमित व्यक्तियों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। मंगलवार को 555 मरीज रिकवर्ड हुए।

जिले में कोरोना की जांच 6 लाख के पार हो चुकी। अबतक 6,00008 लोगों के सैम्पल जांच में 54,228 लोग संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 45,733 मरीज रिकवर्ड हो चुके। रिकवरी दर 84% पहुंच गई है। जबकि 8,109 एक्टिव केस है। याने 14% एक्टिव केस है। कोविड अस्पताल में मंगलवार को कुल 506 मरीज भर्ती रहे। इनमें पॉजिटिव 183 व नेगेटिव व सस्पेकडेट 323 शामिल रहे। ऑक्सीजन पर 495 मरीजों में NIV पर 43 मरीज, वेंटिलेटर पर4 मरीज रहे। जबकि आईसीयू में 125 मरीज भर्ती रहे।

राजस्थान में कोरोना : एक महीने बाद मिले 10 हजार से कम संक्रमित, 146 की मौत

बीता दिन राजस्थान के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं जहां एक महीने बाद एक दिन में कोरोना के 10 हजार से कम केस आए हैं। मंगलवार को 8,398 पॉजिटिव मिले और यह आंकड़ा 74,896 लोगों की जांच में सामने आया हैं। करीब 34 दिन बाद राज्य में संक्रमण दर 11 फीसदी सबसे कम दर्ज हुई। जिलेवार स्थिति देखे तो 18 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम रही है। राज्य में 146 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब मौतों की संख्या 7,080 पर पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा 1,613 मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 964 और उदयपुर में 540 लोगों की कोरोना से जान गई है। सबसे कम 28 मौते हनुमानगढ़ जिले में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में 25,160 मरीज ठीक भी हुए हैं।

भारत में कोरोना : रिकॉर्ड 4,525 मरीजों की हुई मौत, 3.89 लाख हुए ठीक

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,525 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2.83 लाख हो गई है। हालाकि, देश में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। मंगलवार को 2,67,246 नए केस सामने आए। वहीं, 3,89,566 लोग ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस में एक लाख 27,109 की कमी हुई। बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10% लोगों की मौत हो गई है वहीं 85.60% लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं। वहीं 13.29% एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : चल रहा आंकड़ों का गड़बड़झाला, रिपोर्ट में 105 रोगी व 5 मौतें जबकि हकीकत अलग

# सीकर : संक्रमण के मामलों में आ रही कमी, मिले 397 नए पॉजिटिव, 7 मरीजों की हुई मौत

# भरतपुर : मई में करीब 6 गुना हुए एक्टिव रोगी, 359 नए कोरोना मामले, 3 लोगों की हुई मौत

# बांसवाड़ा : संक्रमण धीमा होते हुए आए 146 नए मामले, 5 रोगियों ने गंवाई अपनी जान

# बीकानेर : आंकड़े बढ़े लेकिन पाजिटिविटी रेट में आई कमी, मिले 600 नए मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com