उदयपुर : बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर नहीं लग रहा अंकुश, बुधवार को फिर मिले 36 नए मरीज

By: Ankur Thu, 18 Mar 2021 12:25:23

उदयपुर : बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर नहीं लग रहा अंकुश, बुधवार को फिर मिले 36 नए मरीज

बढ़ता कोरोना चिंता बढ़ा रहा हैं जहां बीते दिन देश में 35 हजार से ऊपर मामले आए तो प्रदेश में यह आंकड़ा 300 को पार कर चुका हैं। लेकसिटी में भी बीते दिन बुधवार को 36 नए संक्रमित मरीज सामने आए। बुधवार को उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 436 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 11 हजार 974 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस से ग्रसित 338 केस एक्टिव बचे हैं।

उदयपुर में बुधवार को कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बढ़ते संक्रमण को लेकर आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर मंथन किया गया।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हमें और अधिक सावधान और सजक रहने की जरूरत है। ताकि बढ़ते संक्रमण पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में एक्टिव केस का आंकड़ा फरवरी महीने में 120 तक पहुंच गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है। जिसके बाद मार्च महीने में उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 338 पर पहुंच गई है। जो उदयपुर के लिए चिंताजनक है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : गुलाब सागर में मिला चार दिनों से लापता युवक का शव, आत्महत्या या हादसा जांच जारी

# जोधपुर : अध्यापिका के मकान में चोरों ने दिनदहाड़े मारी सेंध, दस लाख के जेवरात चोरी

# बयाना : सरसों से भरे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बचा 3 लाख का माल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com