पंजाब : पंखे से फंदा लगाकर राजमिस्त्री ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में तीन लोगों को ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 11:38:40

पंजाब : पंखे से फंदा लगाकर राजमिस्त्री ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में तीन लोगों को ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

पंजाब के पठानकोट में तब सनसन मच गई जब 35 वर्षीय राजमिस्त्री ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक अभिमन्यु के पास से पंजाबी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने पत्नी-साला समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सदर थाना प्रभारी मनजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी दीपक माला, साला प्रवीण और दयाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मां के बयान पर जांच शुरू कर दी है।

मृतक ने सुसाइड नोट में पत्नी के साथ झगड़े की वजह धर्म परिवर्तन बताया है। पुलिस ने पत्नी का धर्म परिवर्तन करवाने वाले व्यक्ति को भी नामजद किया है। मृतक की मां विमला देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में उसका बेटा और बहु में झगड़ा हुआ था। बहु ने अपने पिता और भाइयों को बुला लिया, जिसके बाद उसकी बहु अपने मायके चली गई। बहु ने बेटे के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी।

डर के मारे उसका बेटा घर नहीं आ रहा था। राखी पर भी बहन से राखी बंधवाने घर नहीं आया। विमला देवी ने बताया कि बुधवार रात को उसका बेटा रात 10 बजे घर आया और पूछा कि पुलिस तो नहीं आई। उसके बाद वह कमरे में सोने चला गया। घर में मौजूद उसका पोता अपने पिता अभिमन्यु से गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन लेने गया तो देखा कि अभिमन्यु पंखे से लटक रहा था। उन्होंने शोर मचाया, जब तक बेटे को नीचे उतारा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : सड़क पर कार में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज से हुई मौत, 15 दिन में पांचवी मौत

# उत्तराखंड : अब बिना स्लॉट बुक कराए आधार कार्ड लेकर सीधे केंद्र पर लगवा सकेंगे टीका

# जालंधर: 3 सदियों की गवाह 132 वर्षीय बसंत कौर नहीं रही

# उत्तराखंड : 25 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 21 मरीज हुए रिकवर, किसी भी मरीज की नहीं गई जान

# काबुल एयरपोर्ट के बाहर लगातार दो आत्मघाती धमाके, 40 लोगों की मौत, 120 घायल; भारत-अमेरिका को ISIS पर शक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com