कनाडा में सड़क दुर्घटना में पंजाब के 3 छात्रों की मौत

By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 July 2024 3:27:28

कनाडा में सड़क दुर्घटना में पंजाब के 3 छात्रों की मौत

पटियाला। शनिवार को कनाडा के माउंटेन शहर में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के तीन छात्रों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में लुधियाना के मलौद गांव के दो भाई-बहन शामिल हैं, जिनकी पहचान हरमन सोमल (23) और नवजोत सोमल (19) के रूप में हुई है।

तीसरी पीड़िता रश्मदीप कौर (23) नाम की लड़की थी, जो संगरूर जिले के समाना निवासी सरकारी शिक्षक भूपिंदर सिंह और सुचेत कौर की बेटी थी।

रश्मदीप कौर के चाचा चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र माउंटेन सिटी में अपनी पीआर फाइलें जमा करवाने के बाद टैक्सी से लौट रहे थे, तभी एक कार का टायर फट गया और वाहन पलट गया।

तीनों छात्रों की मौत हो गई, जबकि टैक्सी चालक बच गया। चमकौर सिंह ने बताया कि रश्मदीप कौर चार साल पहले कनाडा गई थी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच सालों में प्राकृतिक कारणों सहित विभिन्न कारणों से विदेश में भारतीय छात्रों की मौत की 633 घटनाएं सामने आईं, जिनमें 172 मामलों के साथ कनाडा सबसे ऊपर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com