USA: अर्कांसस में किराना स्टोर पर सामूहिक गोलीबारी में 3 की मौत, 10 घायल
By: Rajesh Bhagtani Sat, 22 June 2024 4:50:53
अमेरिका के अर्कान्सस राज्य में शुक्रवार को बंदूकधारी ने एक दुकान में अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर के साथ मुठभेड़ में दो अधिकारी भी घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे फोर्डिस में किराने की दुकान ‘मैड बुचर’ में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को अर्कांसस में एक किराने की दुकान पर सामूहिक गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। अर्कांसस राज्य पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति, जिसे कानून प्रवर्तन द्वारा गोली मार दी गई थी, पर हत्या का आरोप लगाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि तीन नागरिक मारे गए और 8 नागरिक घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत अत्यंत गंभीर है। जिन दो पुलिस अधिकारियों को गोली लगी है उनकी हालत सामान्य है।
पुलिस ने बताया कि मारे गए या घायल हुए 13 लोगों के अलावा, एकमात्र संदिग्ध को पुलिस द्वारा गोली मारी गई, जिससे वह घायल हो गया, उसका उपचार किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, फोर्डिस लिटिल रॉक से 104 किलोमीटर दक्षिण में है। राज्य पुलिस निदेशक एवं जन सुरक्षा अधिकारी कर्नल माइक हैगर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है, जिसने हमें झकझोर कर रख दिया है।’’ हैगर ने बताया कि घटना में घायल हुए दो पुलिस अधिकारियों और हमलावर की हालत स्थिर है, वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने फिलहाल हताहतों की पहचान उजागर नहीं की है।
I have been briefed on the tragic shooting in Fordyce, and I’m in constant contact with State Police at the scene. I am thankful to law enforcement and first responders for their quick and heroic action to save lives. My prayers are with the victims and all those impacted by this…
— Sarah Huckabee Sanders (@SarahHuckabee) June 21, 2024
अमेरिका में दुकान के अंदर दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गए हैं। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सिटी काउंसिल’ के सदस्य रॉड्रिक रोजर्स ने बताया कि जब उनके रेस्तरां कर्मियों ने उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में बताया कि उन्होंने फोन कर इसकी सूचना काउंटी के शेरिफ को दी। रोजर्स ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लोग बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। रोजर्स ने कहा, ‘‘लोग बचने के लिए कारों में छिप रहे थे।’
आर्कान्सा राज्य पुलिस द्वारा संदिग्ध की पहचान 44 वर्षीय ट्रैविस यूजीन पोसी के रूप में की गई है, जो न्यू एडिनबर्ग का निवासी है - उसे ओआचिटा काउंटी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि उस पर तीन हत्याओं के आरोप लगाए जाएंगे, तथा अन्य आरोप लंबित हैं।