बेंगलुरु : पहले रस्सी से बांधा फिर इतना पीटा कि बाहर निकल आई कुत्ते की आंख, पढ़ें पूरा मामला
By: Priyanka Maheshwari Thu, 06 Oct 2022 1:24:55
बेंगलुरु के भट्टाराहल्ली से पशु क्रूरता के दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां, एक पड़ोसी द्वारा गोद लिए गए एक आवारा कुत्ते को बांधकर इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी आंख की पुतली बाहर निकल आई। यह घटना सोमवार रात की है।
अंग्रेजी अखबार डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते के मालिक, 53 वर्षीय गद्दीगप्पा ने तीन साल पहले गली के कुत्ते को गोद लिया था और उसका नाम अच्छू रखा था। सोमवार को सुबह 10 बजे उसने कुत्ते को बाहर गली में खेलने के लिए छोड़ दिया। इस दौरान पड़ोसी नागराज के पालतू कुत्ते के साथ अच्छू का झगड़ा हो गया। इसके बाद रात करीब 10 बजे नागराज के तीन बेटों रंजीत, राहुल और रजत गद्दीगप्पा के परिसर में घुस गए। उन्होंने अच्छू को रस्सी से बांध दिया और उस पर डंडों की बरसात कर दी जिसकी वजह से उसकी एक आंख बाहर आ गई। जब गद्दीगप्पा ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, तो तीनों ने उनके सिर पर लाठी से वार कर दिया।
गद्दीगप्पा ने पुलिस को बताया कि तीनों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। गद्दीगप्पा की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आईपीसी की धारा 324, 428, 429, 448, 504, 506, 34 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आईपीसी की ये धाराएं स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, किसी जानवर को अपंग करने, अतिचार करने से संबंधित हैं। फिलहाल केआर पुरम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।