
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता बढ़ाने का काम कर रहा हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 287 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है। हांलाकि इसके अलावा 1614 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5277 पहुच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 61 हजार 153 हो गई है। इनमें से तीन लाख 15 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6909 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 07, पौड़ी में 09, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 06 और उत्तरकाशी में 08 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना : 71 दिनों में सबसे कम रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा, हुई 3996 की मौत
देश में शुक्रवार को 84,522 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3,996 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 592 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 42,085 की कमी रिकॉर्ड की गई। नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 71 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 1 अप्रैल को 81,398 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी।














