काबुल ब्लास्ट में तालिबान का भी हुआ नुकसान, 28 लड़ाकों की मौत

By: Pinki Fri, 27 Aug 2021 12:23:45

काबुल ब्लास्ट में तालिबान का भी हुआ नुकसान, 28 लड़ाकों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamid Karzai International Airport) के ठीक सामने गुरुवार शाम हुए दो फिदायीन हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, करीब 200 लोग इस हमले में घायल हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि इस हमले में तालिबान को भी नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया है कि इस हमले में 28 तालिबान लड़ाकों की भी मौत हुई है। तालिबान ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये लड़ाके काबुल एयरपोर्ट के बाहर तैनात थे। तालिबान का कहना है कि इन धमाकों में हमने अमेरिका से ज्यादा लोगों को गंवाया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप (The Islamic State Khorasan Province) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कैनेथ मैकेंजी ने कहा है कि मरने वालों में 13 मरीन कमांडो शामिल हैं, जबकि 15 घायल हैं।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान से जुड़े हैं काबुल हमले के तार! नरसंहार का जिम्मेदार पड़ोसी मुल्क में रहने वाला ISIS आतंकी फारूकी?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com