मध्यप्रदेश में तीस हजार से नीचे आया कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा, आज मिले 2742 नए संक्रमित, 6 की मौत

By: Ankur Thu, 10 Feb 2022 11:37:36

मध्यप्रदेश में तीस हजार से नीचे आया कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा, आज मिले 2742 नए संक्रमित, 6 की मौत

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा घटता जा रहा हैं जो तीसरी लहर के ख़त्म होने की ओर इशारा कर रहे हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 2742 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा ठीक एक महीने बाद हुआ हुआ हैं जब 3 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जनवरी को तीन हजार से कम मामले आए थे। हैं। 24 घंटे में भोपाल में सर्वाधिक 531, इंदौर में 351 और जबलपुर में 98 नए केस आए हैं। रायसेन और सीहोर में 95-95 संक्रमित आए हैं। ग्वालियर में सिर्फ 34 केस मिले हैं। वहीँ कोरोना से छह संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई हैं। लेकिन चिंताजनक बात यह रही कि इसमें भोपाल के दो नवजात भी शामिल हैं। एक 14 दिन तो दूसरा 9 दिन में जिंदगी की जंग हार गया।

प्रदेश में 29,565 सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा भोपाल में 6082, इंदौर में 4386, जबलपुर में 1652, धार में 928, रायसेन में 812, उज्जैन में 811, विदिशा में 799, सीहोर में 777, सिवनी में 735, दमोह में 632, सागर में 589, शिवपुरी में 568, राजगढ़ में 547, होशंगाबाद में 531, पन्ना में 531, छतरपुर में 464, नरसिंहपुर में 463, देवास में 442, झाबुआ में 405, सतना में 399, खरगोन में 395, ग्वालियर में 387, बालाघाट में 350, गुना में 320, दतिया में 317, बेतूल में 312, छिंदवाड़ा में 310, उमरिया में 296, रीवा में 293, मंडला में 291, अनूपपुर में 278, हरदा में 277, टीकमगढ़ में 268, रतलाम में 257, मंदसौर में 246, कटनी में 230, खंडवा में 183, नीमच में 181, अलीराजपुर में 176, डिंडौरी में 151, आगर-मालवा में 146, बड़वानी में 144, मुरैना में 142, निवाड़ी में 139, सीधी में 99, श्योपुर में 85, अशोकनगर में 78, भिंड में 56, सिंगरौली में 25, बुरहानपुर में 24 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में 8 फीसदी कोरोना संक्रमण दर के साथ सामने आए 3491 नए संक्रमित, 15 की मौत

# हिमाचल में घटते हुए 4344 हुई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, छह और मरीजों की हुई मौत, नाइट कर्फ्यू हुआ खत्म

# उत्तराखंड में 716 नए संक्रमितो के मुकाबले 1354 मरीज हुए रिकवर, दो की मौत

# VIDEO : एयरहोस्टेस का ऐसा डांस देख सभी को कर रहा हैं हैरान!

# कहीं आपके पास तो नहीं इस सीरीज का नोट, बना सकता हैं आपको लखपति!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com