मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण घटने के साथ अब कम होने लगा मौतों का आंकड़ा, 2612 नए केस व 3 मौतें

By: Ankur Fri, 11 Feb 2022 2:57:41

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण घटने के साथ अब कम होने लगा मौतों का आंकड़ा, 2612 नए केस व 3 मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात अब बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहे हैं जहां संक्रमण घटने के साथ ही अब मौतों का आंकड़ा भी गिरने लगा हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2612 नए पॉजिटिव आए और तीन मरीजों की मौत हुई। हफ्ते भर पहले तक रोजाना सात से नौ मरीजों की मौत हो रही थी। पिछले हफ्ते की तुलना में संक्रमण दर घटी है। वहीं रिकवरी रेट यानी स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद बढ़ी है। संक्रमण की दर धीमी होने के साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज कम हो रहे हैं। शुक्रवार को सार्थक पोर्टल पर दर्ज जानकारी के मुताबिक 637 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। खास बात यह है कि इनमें से 84% यानी 535 संदिग्ध लक्षणों वाले मरीज हैं। इनमें से भी 213 मरीज तो बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड पर भर्ती हैं। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर 219 और ICU, HDU में 205 कोविड पेशेंट्स एडमिट हैं।

आज के मिले आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में 549, इंदौर में 228, नरसिंहपुर में 106, रायसेन में 89, दमोह में 86, जबलपुर में 85, सागर में 77, सिवनी में 75, शिवपुरी में 75, होशंगाबाद में 74, सीहोर में 72, दतिया में 69, अनूपपुर में 66, धार में 65, देवास में 59, विदिशा में 50, बालाघाट में 49, छिंदवाड़ा में 44, बैतूल में 43, पन्ना में 42, गुना में 39, खरगोन में 37, हरदा में 35, रीवा में 33, छतरपुर में 32, झाबुआ में 30, ग्वालियर में 29, मुरैना में 29, रतलाम में 29, उज्जैन में 27, मंदसौर में 23, टीकमगढ़ में 23, नीमच में 22, कटनी में 21, मंडला में 19, डिंडोरी में 17, सतना में 17, अशोक नगर में 16, आगर मालवा में 15, राजगढ़ में 13, शिवपुरा में 13, अलीराजपुर, खंडवा, सीधी, उमरिया में 12-12, बड़वानी व शाजापुर में 10-10, शहडोल में 9, निवाड़ी में 6, सिंगरौली में 5, भिंड और बुरहानपुर में 1-1 नया मरीज मिला है।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : ओवरटेक करते समय रोड पर खड़े ट्रोले से जा भिड़ी गाडी, महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौत

# पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, सिलेबस में की गई 30% की कटौती

# रेलवे की बड़ी चूक : 46 सीट के डिब्बे में अलॉट कर दी 47 व 48 नंबर की बर्थ

# नागौर : पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली गई दलित दूल्हे की बिंदौरी, दबंगों ने दी थी धमकी

# बीकानेर : दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर, आग लगने से जिन्दा जले दोनों ड्राईवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com