उत्तराखंड : ख़राब मौसम के चलते चमधार में नौ घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे, शनिवार को भारी बारिश की आशंका

By: Ankur Fri, 23 July 2021 6:34:33

उत्तराखंड : ख़राब मौसम के चलते चमधार में नौ घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे, शनिवार को भारी बारिश की आशंका

उत्तराखंड में मौसम की वजह से पर्वतीय जिलों में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आज शुक्रवार को श्रीनगर के चमधार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नौ घंटे के लिए अवरुद्ध था, जिसे दोपहर बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। बीते दिन गुरुवार को भी यह रास्ता दस घंटे के लिए बंद रखा गया था। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी गंगतल में मलबा आने से बंद है। चंपावत-टनकपुर हाईवे शुक्रवार सुबह 9:30 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है।

मलबा आने से लोहाजंग-वांण सड़क दो घंटे बंद रही। हीरा पहाड़ी, हीरा बुग्याली, खिलाप सिंह, गोपाल सिंह आदि ने मलबा साफ कर फंसे वाहनों को निकाला गया। लोगों ने कहा कि भारी बारिश से सड़क बंद हो जाती है। जिससे लाटू देवता मंदिर पहुंचे श्रदांलु फंस जाते हैं। बारिश में सड़क पर गिरे पत्थरों को लोग ही हटाते हैं। उन्होंने लोहाजंग- वाण सड़क के लिए बरसात में एक जेसीबी की व्यवस्था करने की मांग की। लोनिवि के ईई सतबीर यादव ने कहा कि जेसीबी मशीन पलबरा सड़क पर चली गई थी। यहां एक जेसीबी मशीन भेजी जाएगी।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, और नैनीताल में अगले 24 घंटों में तेज बारिश और राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि 22-23 जुलाई को उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा जारी रहेगी, लेकिन शनिवार और रविवार को इन राज्यों के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों का ग्रामीणों ने किया विरोध, बीच में ही छोड़नी पड़ी इबादत

# राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को वकील ने बताया अवैध, कहा - पुलिस के पास ऐसा कोई वीडियो नहीं जिसे हम पोर्नोग्राफी कहें

# Tokyo Olympic : ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल ने किया मार्च पास्ट, मनप्रीत-मैरीकॉम ने की अगुवाई

# पंजाब : सरकारी बस से टकराई सिद्धू के ताजपोशी समारोह मे जा रहे कांग्रेसियों की बस, तीन की मौत

# उत्तरप्रदेश : मस्जिद की दीवार ढ़हने से हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत जबकि दर्जन से अधिक लोग घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com