हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा हैं जिसकी वजह से संक्रमितो का आंकड़ा कम हुआ लेकिन मौत का सिलसिला अभी भी जारी हैं। मंगलवार को जहां 228 नए पॉजिटिव सामने आए वहीँ 38 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई हैं। जबकि एक ही दिन में 564 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या घटकर 3703 पहुंच गई है। रिकवरी दर बढ़कर 98.33 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.18 प्रतिशत है।
हरियाणा के किसी भी जिले में 33 से अधिक नए केस नहीं हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। 12 जिलों में 10 से नीचे केस मिले हैं। इस समय एक दिन की संक्रमण दर घटकर 0.75 प्रतिशत, दूसरी लहर की संक्रमण दर 12.70 और कुल 8.01 फीसदी है। अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 9070 पहुंच गई है।
देश में कोरोना : बीते 15 दिनों में 10 लाख से ज्यादा एक्टिव केस में आई गिरावट
देश में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। मंगलवार को 62,176 कोरोना मरीज मिले वहीं, 1 लाख 7 हजार 710 ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,090 की कमी हो गई। बीते 15 दिनों में एक्टिव केस में 10 लाख 30 हजार 587 की गिरावट दर्ज की गई है। 1 जून को देश में 18 लाख 90 हजार 949 संक्रमितों का इलाज चल रहा था। अब यह आंकड़ा 8 लाख 60 हजार 362 तक पहुंच गया है। हालाकि, इस दौरान 2,539 की मौत भी हुई। देश में अब तक 2.96 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है वहीं, 2.83 करोड़ लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके है वहीं, अब तक 3.77 लाख लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। देश में अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 8.60 लाख है।